REET Third Grade Teacher Online Form 2022 Latest Update
राजस्थान में आयोजित रीट भर्ती के लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय का परिणाम जारी होने के बाद अब इंतज़ार विज्ञप्ति का किया जा रहा है।
राजस्थान में रीट हेतु लेवल प्रथम में बीएसटीसी धारी और लेवल द्वितीय में बीएड धारी शामिल होंगे।
अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 31000 पदों के लिए चयन हेतु फॉर्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह शुरू होने की संभावना है।
इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे। 31000 पदों पर आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पदों के वर्गीकरण का काम पूर्ण हो चूका है
जनवरी के प्रथम सप्ताह मे शिक्षा विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा।
REET Counselling 2021- 22 Level 1st & 2nd Details
3rd Grade Bharti 2021 की भर्ती हेतु फॉर्म जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू किए जाएंगे।
रीट काउंसलिंग के द्वारा राजस्थान राज्य के 33 जिलों में 31000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
विज्ञप्ति टीएसपी व नॉन टीएसपी के आधार पर निकाली जाएगी। रीट काउंसलिंग में आवेदन हेतु अभ्यर्थी को 1 महीने का समय दिया जाएगा
और 1 महीने के अंदर रीट एग्जाम पास किए हुए अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु फॉर्म भर सकते हैं।

REET Counseling 2021 Education Qualification
रीट लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय मैं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% लाना अनिवार्य है।
इसी के साथ ही ओबीसी, sc-st , और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 55% अंकों के साथ पास होना जरूरी है ।
विधवा, परित्यक्ता तथा भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ पास होना होगा.

इसी के साथ दिव्यांग उम्मीदवार 40% अंकों के साथ तथा सहरिया जनजाति के उम्मीदवार 36% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा.
REET Level 1 Education Qualification
लेवल फर्स्ट मेरिट की संख्या के अनुसार सीधी मेरिट बनाई जाएगी यानी 150 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी उसके आधार पर कोई अन्य नंबर नहीं जोड़ा जाएगा।
- REET स्तर 1 शिक्षा योग्यता सामान्य 60% अंक
- एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस एसबीसी — 55% अंक
- विधवा परित्यक्त भूतपूर्व सैनिक — 50% अंक
- विकलांग — 40% अंक
- सहरिया जनजाति के उम्मीदवार – 36% अंक
REET Level 2 Education Qualification
REET लेवल 2 में REET का 90% वेटेज और ग्रेजुएशन का 10% वेटेज उस मेरिट के आधार पर जोड़ा जाएगा।
- सामान्य वर्ग — 60% अंक
- एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस एसबीसी – 55% अंक
- विधवा परित्यक्त भूतपूर्व सैनिक – 50% अंक
- विकलांग – 40%
- सहरिया जनजाति के उम्मीदवार - 36 %
ऐसे समझें पूरी भर्ती प्रक्रिया, रिक्त पदों के लिए नहीं निकलेगी वेटिंग लिस्ट
पदों का वर्गीकरण
निदेशालय स्तर पर तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के रिक्त पदों का वर्गीकरण का कार्य चल रहा है। 31 हजार पदों की भर्ती निकलेगी।
टीएसपी व नॉन टीएसपी के हिसाब से वैकेंसी निकाली जाएगी। लेवल-1 व लेवल-2 के अलग-अलग पद होंगे।
विशेष पोर्टल
जिले की चॉइस व सब्जेक्ट पहले ही भरायेंगे ताकि पद खाली न रहें। रिक्त पदों की वजह से बार बार वेटिंग का कार्य न हो इसलिए एक साथ ही सभी पदों को भरा जाएगा
इससे सभी रिक्त पद भरे जा सकेंगे और बार-बार वेटिंग लिस्ट जारी नहीं करनी पड़ेगी।
काउंसलिंग व आवेदन सिस्टम
अभी शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए काउंसलिंग सिस्टम के साथ-साथ आवेदन करने का भी विशेष पोर्टल तैयार कर रहा है,
ताकि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहे।
REET LEVEL 1 & 2 अनुमानित कटऑफ़ मार्क्स:-
REET LEVEL 1 cutoff | click here |
REET LEVEL 2 cutoff | Clickhere |
REET Counseling 2021 Documents Required for Reporting
- Printout of Online District allotment letter
- Copy of application form. admit card and scorecard of REET 2021.
- Proof of Date of Birth: Class 10th
- Category, subcategory, and weightage certificates
- Original photo ID issued by Government
- Two Passport-sized photograph
- Copies of all fee receipts.
REET Counseling 2021 Subject Wise Vacancy List Check
Reet Level 1 Subject Wise Vacancy List Check
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर मेरिट प्रक्रिया के माध्यम से 31000 REET 3 ग्रेड टीचर रिक्तियों को पूरा करेगा।
विभाग ने 15830 पदों के लिए REET Level 1 तृतीय ग्रेड रिक्तियों की अधिसूचना जारी करेगा
REET LeveI II गैर-टीएसपी रिक्तियां 13850 हैं और टीएसपी क्षेत्र के लिए रिक्तियां 3000 हैं।
Post Name (Level-1 Level- (i) Class 1 to 5) | Total Posts 16900 |
Special Education | 678 |
Non TSP Area Vacancies | 13794 |
TSP Area Vacancies | 3106 |
Reet Level 2 Subject Wise Vacancy List Check
रीट भर्ती में लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय दोनों पर अलग-अलग पद का विभाजन किया जाएगा। लेवल प्रथम के लिए 16900 पद एवं लेवल सेकंड के लिए 14100 पद संभावित हैं ।
REET TEACHER BHARTI 2021 मैं पदों का विभाजन बहुत ही जल्द विषयवार किया जाएगा।
Reet counselling form इसी वर्ष दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में शुरू किए जा सकते हैं।
इसके बारे में ज्यादा अपडेट के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे।
Subject Name | TSP Area | Non TSP Area |
SST | 321 | 2403 |
Hindi | 155 | 1537 |
Sanskrit | 160 | 1167 |
English | 659 | 4623 |
Maths/ Science | 295 | 2519 |
Other Language | 2 | 259 |
@education.rajasthan.gov.in Level 1 & Level 2 Counselling Schedule 2021
संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मेरिट लिस्ट से प्राप्त नव चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर पदस्थापन हेतु उपलब्ध अभ्यर्थियों की अंतिम तैयार करना – coming soon
संबंधित मुख्य कार्यकारी नव चयनित पदस्थापन हेतु उपलब्ध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रारम्भिक शिक्षा (मुख्यालय) को उपलब्ध कराना
…
विवरण | दिनाक |
संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मेरिट लिस्ट से प्राप्त नव चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर पदस्थापन हेतु उपलब्ध अभ्यर्थियों की अंतिम तैयार करना | Update Soon |
संबंधित मुख्य कार्यकारी नव चयनित पदस्थापन हेतु उपलब्ध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रारम्भिक शिक्षा (मुख्यालय) को उपलब्ध कराना | — |
–/–/2021 एवं –/–/2021 को जारी विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की लॉगिंन पर उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार काउंसलिंग हेतु रिक्त पदों को अपलॉड करना | — |
विभागीय दिशा-निर्देश अनुसार काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरियता सूचियों का प्रकाशन किया जाना | — |
विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग कैम्पो (परामर्श शिविर) का आयोजन | — |
जिला स्थापना समिति से अनुमोदन उपरान्त नियुक्ति/पदस्थापन आदेश जारी करना | — |
How to Apply REET Counselling 2021-22 Online Form
- उम्मीदवार राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर की आधिकारिक साइट पर जाएं।
- News Section” पर क्लिक करें।
- अब “REET स्तर 1 और स्तर 2 के लिए काउंसलिंग पत्र सह स्क्रूटनी फॉर्म” विकल्प खोजें।
..
- प्रोविजनल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- पूरा विवरण दर्ज करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
REET THIRD GRADE TEACHER ONLINE FORM 2021 IMPORTANT LINKS
Start Online Application form | Coming Soon |
Last Date Online Application | Coming Soon |
Apply Online | Coming Soon |
Official Notification | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |