rajbem
Graduation Pass Jobs Rajasthan State Jobs राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण आदेश एवं योजनाएं

REET Recruitment 2022 (20000+) Latest Notification Apply Online, Last Date

Rajasthan REET Vacancy 2022 | Apply Online for Rajasthan Grade 3rd Recruitment 2022 | राजस्थान 20000+ वेकैंसी 2022 Application Form, Exam Date, Eligibility @rajeduboard.rajasthan.gov.in. 

अगर आप BED एवं BSTC योग्यता धारी है तथा आपका एक टीचर बनने का सपना हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका हैं।

REET Recruitment 2022 आ चुकी हैं जिसके अंतगर्त 20000+ वेकैंसी निकाली गयी हैं। जो लोग 3rd ग्रेड का टीचर बनना चाहते हैं उनके लिए एक बेहतरीन मौका हैं।

राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने के लिये REET एग्जाम एक बेहतरीन विकल्प हैं। विभिन्न वर्गों के जो लोग राजस्थान में एक सरकारी शिक्षक के तौर पर अपनी सेवा देना चाहते है

और बेहतरीन सैलरी प्राप्त करना चाहते हो तो वह REET Recruitment 2022 में भाग ले सकते हैं।

इस लेख में हम REET Recruitment 2022 के बारे में बात करेंगे और REET Recruitment 2022 Apply Online Link के बारे में भी आपको बताएंगे।

Rajasthan 3rd Grade REET 31000 Teachers Vacancy 2022 Online Application Form

Name of the OrganizationBoard of Secondary Education
Conducting BoardRajasthan BSER Board
Name of the PostsTeachers Level 1, 2
Total No. of Posts20000+ Various Vacancies
Apply ModeOnline
Exam NameREET Jobs Notification 2022 Pdf
Job LocationJobs in Rajasthan
Advertisement NoSession 2022
Post CategoryState Govt Jobs
Starting DateUpdate soon
Last Date for ApplyPublish soon
Exam ModeRefer to the advertisement
Job CategoryRajasthan Govt jobs
Official Websitehttp://rajeduboard.rajasthan.gov.

रीट रिक्रूटमेंट 2022 नोटिफिकेशन की जानकारी – REET 20000 Teacher Vacancy 2022 Explained in Hindi

रीट रिक्रूटमेंट 2022 की नोटिफिकेशन हाल ही में Board Of Secondary Education, Rajasthan के द्वारा जारी की गई हैं।

नोटिफिकेशन में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वैकेंसी में करीब 20,000 पोस्ट उपलब्ध करवाई जा रहेगी।

रीट रिक्रूटमेंट 2022 के लिए राज्य में रहने वाले सभी नागरिक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

अगर आप REET के बारे में नही जानते तो बता दे कि REET की फुल फॉर्म Rajasthan Eligibility Examination for Teachers हैं।

राजस्थान सेकेंडरी बोर्ड एक्ट के अंतगर्त 1957 में इस परीक्षा को शुरू किया गया था। 

राजस्थान में थर्ड ग्रेड का टीचर बनने के लिए यह परीक्षा ली जाती हैं। हर साल रिट की परीक्षा होती हैं जिसके माध्यम से हजारो लोगो को थर्ड ग्रेड शिक्षक की नौकरी मिलती हैं।

REET 2022 Exam Date, Last Date, Age, Fee, Qualifications Detail

रीट रिक्रूटमेंट 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की शुरुआत 11 जनवरी 2022 से की गई है और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक 8 फरवरी 2022 हैं।

फीस भरने की शुरुआती दिनांक 11 जनवरी 2022 हैं और आखिरी दिनांक 4 फरवरी 2022 हैं। 

नोटिफिकेशन में दी गयी जानकारी के अनुसार 14 अप्रेल 2022 को परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा और साथ में परीक्षा की दिनांक भी 25 अप्रेल 2022 हैं।

इस परीक्षा के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष के युवा व युवतियां आवेदन कर सकते हैं।

कुछ वर्गों के लिए उम्र से जुड़ी हुई छूट दी गयी हैं। आवेदन के लिए लेवल 1 और लेवल 2 की एक परीक्षा के लिए 550 रुपये और लेवल 1 और लेवल 2 की दो परीक्षा के लिए 750 रुपये की फीस निर्धारित की गई हैं।

REET Recruitment 2022 Eligibilities – रीट रिक्रूटमेंट 2022 के लिए पात्रता

अगर आप REET Recruitmemt 2022 का भाग बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको परीक्षा से जुड़ी पात्रताओ के बारे में पता होना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Level 1 टीचर्स के लिए: कक्षा 12वी किसी मान्य बोर्ड से कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई हो और D.El.Ed.,  B.El.Ed. या डिप्लोमा इन एजुकेशन जैसी कोई डिग्री हो।
  • Level 2 टीचर्स के लिए: ग्रेजुएशन की हुई हो और D.El.Ed., B.Ed., B.El.Ed या BA/B.Sc.Ed. जैसी कोई डिग्री ली हुई हो।

REET एग्जाम में सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता हैं?

अगर रिट परीक्षा के सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो आवेदन के बाद आपके आवेदन के अनुसार आपकी परीक्षा लगेगी।

जनरल केटेगिरी के आवेदकों को एग्जाम क्रेकर करने के लिए 60% अंक लाना अनिवार्य होगा और SC/ST कैटेगिरी के आवेदक को 36% अंक लेकर आना आवश्यक होगा।

रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? REET Exam Online Application Form 2022

अगर आप रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तो आपको उसके लिए कही जाने की जरूरत नहीं हैं।

आप अपने स्मार्टफोन या कम्प्यूटर से ही परीक्षा के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले REET परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.inपर जाए।
  • होमपेज पर आपको REET 2022 का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद notification पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा, इस पेज पर परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद हैं। आप इस नोटिफिकेशन को पूरा पढ़े
  • और Register and Generate Fee Challan for REET 2022 के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्मआएगा, यहा पर अपनी डिटेल्स एंटर करे।
  • इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करे।
  • अगले पेज में आपको अपने फॉर्म की पेमेंट करनी होगी जिसके लिया आपको कोई दिक्कत मिलेंगे और आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट कर सकते हो।
  • पेमेंट करने के बाद Next के विकल्प पर क्लिक करे।
  • सभी जानकारी को रिचेक करते हुए Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना ना भूले।

इस तरह से आप घर बैठे हुए आसानी से REET Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

यह परीक्षा may में होगी तो अपनी कमर कसने के लिए आपके पास पर्याप्त समय हैं।

Leave a Comment

Related posts

RSMSSB JEN Recruitment 2022 Notification for 1092 Posts राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन

rajbem

NVS Recruitment 2022 – Apply Online for Non-Teaching Staff Posts

rajbem

Rajasthan LDC Recruitment 2022 राजस्थान एलडीसी भर्ती 2022

rajbem