rajbem
राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण आदेश एवं योजनाएं

सहायक सांख्यकी अधिकारी के 218 एवं संगणक के 250 पदों पर सीधी भर्ती की मंजूरी

राजस्थान के युवाओ के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से दी सेकड़ो पदों पर भर्ती को स्वीकृति

RSSB and RPSC New Bharti Update of Aso Bharti 2021

जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 एवं संगणक के 250  पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है ।

श्री गहलोत ने इस मंजूरी से आर्थिक एवं सांख्यिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज शिक्षा महिला एवं बाल विकास सहित राज्य के विभिन्न विभागों में संख्या की वर्ग के लंबे समय से रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।

इससे पूर्व भी CM गहलोत विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती को स्वीकृति दे चुके है।

आज की स्वीकृति से इन विभागों में विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य सुचारु रुप से संचालित हो सकेंगे साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

अब ASO के पदों पर RPSC तथा संगणक के पदों पर RSSB भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा।

DOWNLOAD Press Note:- clickhere

Leave a Comment

Related posts

राजस्थान पटवार घर मे मिलने वाली सुविधाएं एवं निर्धारित शुल्क

rajbem

Rajsthan Education Department Vacant Post 2021

rajbem

Rajasthan Mukhyamntri Anuprati Free Coching Yojna 2021

rajbem