Jaipur
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के संबंध में WhatsApp पर पिछले कुछ दिनों से वायरल पत्रों का अंबार लग गया है जिसको लेकर पुलिस विभाग बार-बार अपना स्पष्टीकरण जारी कर रहा है आज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर आज फिर एक बार फर्जी पत्र वायरल हुआ जिसमें परीक्षा तिथि के साथ छेड़छाड़ की गई है लेकिन मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी फर्जी खबर पर ध्यान दें दें एवं परीक्षा 14 और 15 जुलाई को ही होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि को लेकर मुख्यालय के आज की परीक्षा तिथि की खबर
https://youtu.be/s27tCArb7jw
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन विभाग द्वारा 14 ओर 15 जुलाई को ही किया जाएगा।अभ्यर्थी वायरल फर्जी पत्रो पर ध्यान न देवे।इसके जल्द ही विभाग प्रवेश पत्र जारी करेगा
पुलिस भर्ती से जुड़ी सभी आधिकारिक खबर के लिए कृपया सिर्फ इस साइट पर ही जाए।
http://www.police.rajasthan.gov.in/
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द विभाग जारी करेगा,
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी इस लिंक का प्रयोग करे।
http://www.recruitment2.rajasthan.gov.in/
नोट-परीक्षा 14 और 15 जुलाई को ही होगी,व्हाट्सएप्प पर परीक्षा तिथि पर बदलाव का वायरल पत्र झूठा है ध्यान न देवे
3 Comments
Sarmera registration number 201804675047
ReplyDelete201804675047
ReplyDeleteManoj puniya
ReplyDelete