Jaipur
राजस्थान में रुकी भर्तियो ओर सरकार और गुर्जरो के मध्य का गतिरोध अब समाप्त हो जाएगा।
राज्य सरकार अब MBC के तहत गुर्जर सहित अन्य 5 जातियों को 1% आरक्षण देगी जिस पर बने नियमो पर आज केबिनेट ने मुहर लगा दी अब आगामी दो दिनों में कभी भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जिसके साथ ही राजस्थान में लंबित 71000 भर्तियो ओर नए विज्ञापन जारी करने के राह खुल गयी।
गुर्जर आरक्षण पर पूर्ण खबर के लिए इस लिंक पर जाए
राजस्थान में लम्बित रीट लेवल 2, सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती सहित अन्य भर्तियो के परिणाम जारी होंगे वही RAS 2017 ओर कनिष्ठ लिपिक 10290 की भी विज्ञप्ति जारी हो सकेगी
बेरोजगारो ने किया था अनशन
लंबित भर्तियो के परिणाम ओर नई भर्तियो के लिए राजस्थान के बेरोजगारो का अजमेर में 9 दिन तक अनशन ओर धरना चला था जिसके बाद सरकार हरकत में आई और राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की भी घोषणा भी की थी
0 Comments