अजमेर के पटेल मैदान में बेरोजगारों की ऐतिहासिक महासभा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों बेरोजगारों ने भाग लिया।
महासभा के बाद बेरोज़गारो ने सरकार को सभी मॉगो को पुरा करने के लिये 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा की यदि
सरकार ने 15 दिन मे नई भर्तीयॉ निकालने की घोषणा और सभी लम्बित भर्तीयो की नियुक्ति प्रकिया के आदेश व स्कूलों को PPP मोड पर देने के फैसले को वापस नही लिया और बीएड bstc के इन्टरशिप के नियमो मे बदलाव नही किया तो । लोकसभा व विधानसभा
उपचुनावो मे बेरोज़गारो की तरफ से अजमेर अलवर ,मॉडल (भीलवाडा) मे उतारेगें प्रत्यासी
बेरोजगार महासभा लाइव
उपचुनावो मे बेरोज़गार हर बुथ हर मतदाता के घर घर जाकर सरकार की बेरोज़गार विरोधी नितियो की पोल खोलेगें और भाजपा को वोट नही देने की करेगे अपील ।
आज बेरोजगार महासभा मे 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिती का गठन किया गया है । और
चुनाव प्रबंधन समिती का सयोंजक हरेन्द्र गुधैनियॉ को बनाया गया है
17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रबंधन समिती के द्वारा बेरोज़गार उमिदवारो से अजमेर अलवर, लोकसभा क्षेत्र, व मॉडल (भीलवाडा) विधानसभा के प्रत्याशियो के लिये आवेदन लिये जायेगें और चुनाव प्रबंधन समिती द्वारा योग्य प्रत्याशीयो की धोषणा की जायेगी ।
ज़ी राजस्थान की खबर
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा 10 अक्टूबर को अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडलो के विस्तारको की घोषणा की जायेगी और 13 अक्टूबर को अलवर लोकसभा क्षेत्र व भीलवाडा ( मॉडलगढ) विधानसभा के विस्तारको की घोषणा की जायेगी
और अगली बेरोज़गार महासभा अलवर मे आयोजित होगी
यादव ने अजमेर बेरोज़गार महासभा मे आये सभी बेरोज़गारो धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments