राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले सोमवार को विशाल धरना एवं महसभा का आयोजन अजमेर के पटेल मैदान में किया जाएगा।जिसमे प्रदेश भर के बेरोजगार शामिल होंगे।
राजस्थान सरकार में नई भर्तियो की विज्ञप्ति जारी करने,लंबित भर्तियो को जल्द पूरा करने की मांग पर मंथन होगा।
यह है बेरोजगारों की प्रमुख मांगे
आरपीएससी एलडीसी,रीट सहित अधीनस्थ बोर्ड की लंबित भर्तिया दीपावली से पहले पूर्ण हो।
सभी विभागों में नही भर्ती हो।
PPP मोड़ रदद् किया जाए
इंटरशिप बन्द की जाए
0 Comments